अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 घंटे के भीतर ईरान को दूसरी बड़ी ध’मकी दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को अंजाम भुगतने की धमकी दी है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “उन्होंने (ईरान ने) हम पर हम’ला किया और हमने जवाबी कार्रवाई की। अगर वे फिर से हम’ला करते हैं, जो मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे ऐसा न करें, वरना हम उनके ऊपर पहले से कहीं ज्यादा बड़े ह’मले करेंगे।”
आतंकी नेता से दुनिया को मुक्ति दिलाई
इन हमलों के बाद फ्लोरिडा में छुट्टियां गुजार रहे ट्रंप ने भी ध’मकी भरा संदेश ईरान समेत दुनिया को दिया। ट्रंप ने कहा कि ईरान अमेरिकी ठिकानों पर बदले के तौर पर हम’ले की बात कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि कासिम सुलेमानी को मा’रकर अमेरिका ने दुनिया आ’तंकी नेता से मुक्ति दिलाई जो कि अमेरिकी समेत कई लोगों को मा’र चुका था। इसमें कई ईरानी भी शामिल थे।
अमेरिका के प्रेजिडेंट ने ईरान को चेताते हुए कहा कि किसी भी तरह के ह’मले का जवाब देने में अमेरिका सक्षम है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका ने दो ट्रिलियन डॉलर अपने सैन्य उपकरणों पर खर्च किए हैं। हम सबसे बड़े (सैन्य शक्ति के संदर्भ में) और अब तक पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। अगर ईरान अमेरिकन बेस पर ह’मला करता है या किसी अमेरिकन पर ह’मला करता है, तो हम अपने ब्रैंड न्यू और बेहद सुंदर उपकरण उनके पास भेजेंगे… बिना किसी संकोच के।’
बता दें, अमेरिकी और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार रात बगदाद के बेहद सुरक्षित इलाके ग्रीन जोन और अल-बलाद एयरबेस पर रॉकेट और मोर्टार ह’मले हुए। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ह’मला किसने किया है।