नई दिल्ली : गुरुवार को तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पाण्डेय द्वारा राजकीय सर्योदय विद्यालय तिमारपुर में नवीनीकृत प्रशासनिक खण्ड का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा SMC नियुक्ति सम्मान समारोह में भी विधायक दिलीप पाण्डेय मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : लेख : गृह मंत्रालय से सवाल से नहीं करना चाहिए क्योंकि अब सवाल नहीं करना ठीक रहता है : रवीश कुमार
इस दौरान विधायक दिलीप पाण्डेय ने कहा कि संचार के इस युग में बच्चे और अभिभावकों को कोई परेशानी ना हो इसलिए स्कूल से संबधित समस्त जानकारी करने के पश्चात ही विद्यालय का चयन करते है।
आज के इस दौर मे दिल्ली के सरकारी विद्यालय अपनी उपलब्धियों से निजी स्कूलों से बहुत आगे आ गई है। दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की प्रशंसा आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। बाकी राज्यों को भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों से प्रेरणा लेकर इस संबध मे विचार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें : बाजार में बरकरार है शानदार उछाल
उन्होंने कहा आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय, कम्प्युटर लैब, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स क्लब जैसी तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद है।