बढ़ती महंगाई से जनता का बुरा हाल,सरकार इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है:इमरान प्रतापगढ़ी
चंडीगढ़, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की चुप्पी की कड़ी आलोचना करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है। फ़िलहाल सरकार इस दिशा मे कोई कदम नहीं उठा रही है.उन्होंने चंडीगढ़ में ‘मणि माजरा’ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही.
उन्होंने चंडीगढ़ की जनता से अपील की कि कुछ ही दिनों में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं आप शासन के बारे में सब कुछ जानते हैं. कांग्रेस और बीजेपी सरकारों में क्या बदलाव हुए हैं? चंडीगढ़ की जनता सब जानती है। भाजपा सरकार की तानाशाही, बयानबाजी और जनविरोधी नीतियों के कारण देश बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है और बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा को हराकर अपने प्यारे देश को विकास के पथ पर वापस भेजने का काम शुरू करें जैसे आपके पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को हराकर कांग्रेस को मज़बूती दी है. एक स्पष्ट संदेश कि देश की जनता पूरी तरह से भाजपा सरकार की नीतियों से परेशान है। और अब भाजपा को सबक सिखाने का समय है। आज चंडीगढ़ के इस खूबसूरत मंच पर पवन कुमार बंसल जी, दिलबर खान की तरह जी और मनीष बंसल और इमरान प्रताप गढ़ी एक साथ बैठे हैं, वही प्यार, प्यार और भाईचारे ने भाजपा सरकार को डरा दिया। भाजपा सरकार ने लोगों में नफरत फैलाने, सामाजिक प्रेम और भाईचारे को खत्म करने का काम किया है। इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि आज हमारे देश का किसान सड़कों पर बैठा है और सरकार से मांग कर रहा है कि वह तीन कृषि विरोधी काले कानूनों को वापस ले और इस मामले में कम से कम 400 किसानों ने अपनी जान दी है लेकिन भाजपा सरकार और देश के पीएम नरेंद्र मोदी को किसानों की परवाह नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को सिर्फ उनके उद्योगपति दोस्त अंबानी ही फायदा पहुंचा रहे हैं.
इमरान प्रताप गढ़ी ने कहा कि आज मैं जवाहरलाल नेहरू के सपनों की नगरी चंडीगढ़ आया हूं। आज मैं यहां कोई चुनावी कार्यक्रम नहीं बल्कि चंडीगढ़ की जनता से मिलने आया हूं। चंडीगढ़ की सभ्यता, संस्कृति, सांप्रदायिक सौहार्द का हर कोई कायल है।आज से पहले जब मैं किसी शहर में जाता था तो सोचता था कि उस शहर में किसी हिंदू से मिलूंगा, लेकिन आज जब मैं चंडीगढ़ आया तो ऐसा लगा जैसे मैं लोगों से मिल गया हूं।