लॉकडाउन की खबर फर्जी है, ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है:सरकार
नई दिल्ली: सरकार ने कहा है कि भारत के लॉकडाउन के संबंध में एक संदेश *31 दिसंबर से भारत बन्द*पूरे देश में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह फर्जी है और सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। प्रेस सूचना ब्यूरो ने गुरुवार को ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फर्जी तस्वीर में दावा किया गया है कि भारत को 31 दिसंबर से भारत बंद कर दिया गया है।
ये भी देखें:कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस को “भाजपा जैसा” बनने की दी सलाह
प्रेस सूचना कार्यालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. कृपया इस तरह के भ्रामक संदेश और तस्वीरें साझा न करें। दरअसल, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर फैलने की आशंका को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।वह वायरल मैसेज भी इसी कड़ी में शरारती तत्वों ने दिया है।
ये भी देखें:मंत्री अजय मिश्रा को हटाओ’ : किसानों की ‘हत्या’ मामले में विरोध जताने सड़क पर उतरा विपक्ष
ये भी देखें:बता दें कि प्रेस सूचना ब्यूरो ने गुरुवार को ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फर्जी तस्वीर में दावा किया गया है कि भारत को 31 दिसंबर से भारत बंद कर दिया गया है जो फर्ज़ी है सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।