इंग्लैंड की टीम 17 साल पाकिस्तान दौरे पर गई है। टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के कई खिलाड़ी बीमार हो गए। जिसके बाद ऐसा लगा कि टेस्ट सीरीज पर संकट आ गया है लेकिन टेस्ट का पहला मुकाबला रावलपिंडी में गुरुवार को अपने तय समय पर शुरू हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। टेस्ट के पहले दिन रनों के साथ कई रिकॉर्ड बनते गए।
इंग्लैंड की ओर से दोनों ओपनर्स ने शानदार शतक जड़ा और सिर्फ शुरुआती 35 ओवर्स में ही स्कोर को सवा दो सौ रनों के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने 122, बेन डकेट ने 107 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच सिर्फ 35.4 ओवर में 233 रनों की साझेदारी हुई और इस दौरान पाकिस्तानी बॉलर्स पानी मांगते नज़र आए।
दिन खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 506 रनों 4 विकेट खोकर बनाया, इस दौरान जैक क्रॉली और बेन डकेट समेत हैरी ब्रूक ने भी शतक जड़ा। स्टम्प तक इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स 34 और हैरी ब्रूक शतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। पाकिस्तान की तरफ से ज़ाहिद महमूद को 2 विकेट, मोहम्मद अली और हारिस रऊफ को 1 विकेट प्राप्त हुईं।
बता दें कि इंग्लिश टीम 17 वर्ष बाद पाकिस्तान के दौरे पर गई है। इस लिए इस मैच का महत्व पाकिस्तान के लिए बढ़ जाता है। अगले 4 दिन इस मैच के नतीजों को लेकर काफी उलट फेर हो सकता है।