इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। रावलपिंडी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 343 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन मैच के आखिरी दिन के अंतिम सेशन में उसकी दूसरी पारी 268 रनों पर सिमट गई।
इस मुकाबले को भले ही अंग्रेजों ने जीता हो, लेकिन पाकिस्तान ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। सोमवार को 5वें दिन की शुरुआत में ही इंग्लिश टीम ने पकड़ बना ली थी। दोपहर होते-होते मेजबानों ने बाजी मारी। हालांकि शाम ढलते-ढलते इंग्लिश गेंदबाजों ने पलटवार किया।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तेजी से रन बनाए और 264 पर पारी घोषित कर दी। जो रूट ने 73 रन और हैरी ब्रुक ने 87 रन की पारी खेली। बाबर आजम की टीम को जीत के लिए 343 का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान की टीम पांचवें दिन 268 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन ने चार-चार विकेट लिए।
बता दें कि रावलपिंडी में खेले गए इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान और इंग्लैंड ने 1768 रन बनाए। यह किसी भी टेस्ट मैच में कुल मिलाकर बनाए गए तीसरे सर्वाधिक रन हैं। डरबन में 1939 में खेले गए साउथ अफ़्रीका-इंग्लैंड टेस्ट में 1981 रन बने थे जबकि 1930 के किंग्सटन टेस्ट में वेस्टइंडीज़ और इंग्लैंड ने मिलकर 1815 रन बनाए थे। हालांकि यह दोनों ही टाइमलेस टेस्ट थे।