भारतीय महिला टीम ने रविवार को अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया।
दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गवांकर 69 रन के टारगेट को 14 ओवर में हासिल किया। जिसमें सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए।
इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए। भारत की ओर से टी साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए।
अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की इस शानदार कामयाबी पर BCCI के सचिव जय शाह ने पूरी टीम और स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। जय शाह ने पूरी टीम को जीत के लिए बधाई देते हुए कहा कि ये महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।
जय शाह ने लिखा, भारत में महिला क्रिकेट उफान पर है और विश्व कप की जीत ने महिला क्रिकेट का कद कई पायदान ऊंचा कर दिया है। पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की ईनामी राशि की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह वास्तव में नई मिसाल कायम करने वाला साल है।
इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महिला खिलाड़ियों को बधाई दिया। इसके अलावा कई देश की बड़ी हस्तियां, राजनीतिक व्यक्तित्व और आम जन इस जीत पर भारतीय अंडर-19 महिला टीम को अपनी बधाइयां दे रहे हैं।