नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लेखक आतिश तासीर को दिया गया ओवरसीज सिटीजनशिप ऑफ इंडिया यानी ओसीआई स्टेटस वापस ले लिया है। गृह मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि आतिश ने अपने बारे में कुछ जानकारियां छिपाई हैं। आपको बता दें कि आतिश तासीर देश की मशहूर जर्नलिस्ट तवलीन सिंह के बेटे हैं। गुरुवार रात गृह मंत्रालय की तरफ से इस बाबत एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई।
उन पर आरोप है उन्होंने गृह मंत्रालय से छिपाया कि उनके पिता पाकिस्तानी मूल के रहे हैं। उनके OCI स्टेटस को समाप्त करते हुए सरकार की तरफ से कहा गया कि आतिश को PIO या OCI के कॉलम भरने के लिए मौका दिया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। वहीं लेखक ने इस प्रकार की सारी बातों को सिरे से खारिज किया
प्रवक्ता ने बताया कि तासीर (38) ने स्पष्ट रूप से बहुत बुनियादी जरूरतों को पूरा नहीं किया और जानकारी को छुपाया है। नागरिकता अधिनियम के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति ने धोखे से, फर्जीवाड़ा कर या तथ्य छुपा कर ओसीआई कार्ड हासिल किया है तो ओसीआई कार्ड धारक के रूप में उसका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा और उसे काली सूची में डाल दिया जाएगा। साथ ही, भविष्य में उसके भारत में प्रवेश करने पर भी रोक लग जाएगी। तासीर पाकिस्तान के दिवंगत नेता सलमान तासीर और भारतीय पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं।
ब्रिटेन में जन्मे आतिश ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको जवाब देने के लिए काफी समय नहीं दिया गया था। आतिश तासीर, पत्रकार तवलीन सिंह और दिवंगत पाकिस्तानी राजनेता व व्यवसायी सलमान तासीर के पुत्र हैं। बताया जाता है कि सलमान को उनके ही अंगरक्षकों ने ही पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून के खिलाफ बोलने पर गोली मार दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतिश ने आवेदन में अपने माता-पिता के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी थी।