भारत की हरनाज़ संधू ने 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया है. 21 साल बाद भारत ने एक बार फिर ये ताज अपने नाम किया है. इसराइल के एलात में आयोजित इस प्रतियोगिता में मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ संधू को ये ताज पहनाया.
21 साल की संधू मूलतः पंजाब से हैं और मॉडलिंग के साथ-साथ लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं. अपनी जीत के बाद हरनाज़ ने कहा,‘’मैं परमात्मा,मेरे माता-पिता और मिस इंडिया संगठन की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन और समर्थन किया.‘’
‘’मेरे लिए प्रार्थना करने वाले सभी लोगों को ढेर सारा प्यार. 21 साल बाद ये गौरवशाली ताज वापस भारत लाना मेरे लिए सबसे बड़ी गर्व की बात है.’’
इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था, आज 21 साल बाद भारत ने एक बार फिर ये ताज अपने नाम कर लिया है. संधू मूलतः पंजाब से हैं और मॉडलिंग के साथ-साथ लोक प्रशासन में मास्टर्स कर रही हैं.
इसराइल के एलात में आयोजित इस प्रतियोगिता में मैक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स एंड्रिया मेजा ने हरनाज़ संधू को ये ताज पहनाया. टॉप तीन राउंड में प्रतियोगियों से सवाल पूछा गया- ‘’आज के दबावों से निपटने के लिए युवा महिलाओं को आप क्या सलाह देंगी?’’
चीन को लेकर मोदी सरकार इस मामले में अमेरिका के साथ क्यों नहीं आ रही?
इसके जवाब में हरनाज़ ने कहा, ‘’आज के युवा के सामने सबसे बड़ा दबाव खुद पर यक़ीन करने को लेकर है, ये जानना कि आप सबसे अलग हैं आपको खूबसूरत बनाता है. ख़ुद की लोगों से तुलना करना बंद करें और उन चीज़ों के बारे में बात करें जो दुनिया में हो रही हैं, और ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं. खुद के लिए आवाज़ उठाइए क्योंकि आप ही अपने जीवन के नेतृत्वकर्ता है, आप ही आपकी आवाज़ हैं. मैंने ख़ुद पर यक़ीन किया और आज यहां खड़ी हूं.‘’