उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में दो मंजिला मकान पुलिस-प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया है। यह घर मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और छोटे बेटे उमर अंसारी के नाम पर बना था। बताया जा रहा है कि इस घर का नक्शा भी पास नहीं था और इसे अवैध जमीन पर बनाया गया था।
गौरतलब हो कि दक्षिणटोला थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद क्षेत्र में बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे व सदर विधायक अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम से एक दो मंजिला मकान था। जिसे पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा अवैध घोषित करते हुए ध्वस्तीकरण का आदेश दिया गया था। जिसके विरोध में बाहुबली मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दी गई।
नगर मजिस्ट्रेट मऊ नीतीश कुमार सिंह ने ANI से कहा कि मुख्तार अंसारी, उनके बेटों अब्बास अंसारी और उमर अंसारी द्वारा इस भूमि पर बिना मानचित्र पास कराए अवैध निर्माण करवाया गया था। जमीन किसी अन्य व्यक्ति की है, इसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया और जवाब आने पर निर्णय आया कि इस मकान का ध्वस्तिकरण हो।
मालूम हो कि मुख़्तार अंसारी लम्बे समय से जेल में हैं, जिसके बाद मुख़्तार के बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसारी पर ED ने शिकंजा कसते हुए जेल भेज दिया है। अब्बास अंसारी की पत्नी भी जेल में बंद हैं।