नई दिल्ली : देश में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं, जिन छह राज्यों में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र टॉप पर है, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर अब उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला किया है.
सरकार ने नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, महाराष्ट्र में शुरूआत से ही कोविड-19 के मामले अधिक रहे हैं, बड़ी बात यह है कि प्रदेश में इस साल एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 13 हजार 659 नए मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
नागपुर में पिछले दिन कोविड-19 के एक हजार 513 नए केस दर्ज किए गए हैं, नागपुर में अबतक कोविड-19 के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र में अब कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 हो गई, स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि कल 54 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या अब 52 हजार 610 हो गई है.
प्रदेश में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोविड-19 संक्रमण के 13 हजार 395 मामले सामने आए थे, उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, कल 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है, राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99 हजार 8 है.
ये भी पढ़ें : मौलाना अरशद मदनी ने लगातार सातवीं बार जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष का पद ग्रहण किया
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में बीते दिन 18 हजार 100 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, अब देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं, इनमें से एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है.
हालांकि एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग कोविड-19 को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं, देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोविड-19 संक्रमित हैं.