नई दिल्ली: तेलंगाना में एक बड़ा हादसा सामने आया है, यहां ट्रैनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है, जिसमे पायलट की मौत हो गई है। यहां विकाराबाद जिले के सुल्तानपुर में ट्रैनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो जाने से पायलट की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह हादसा किस वजह से हुआ है। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव के लिए टीम पहुंच गई है। हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमे देखा दा सकता है कि क्षतिग्रस्त विमान खेत में गिर गया है। जानकारी के अनुसार विकाराबाद के सुल्तानपुर गांव में यह हादसा आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
घटना के बाद राहत और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशक (डीजीसीए) को भेज दी है। प्रशासन इस विमान को ऑपरेट करने वाले फ्लाइंग क्लब और मारे गए दोनों पायलट के बारे में ज्यादा जानकारी जुटा रहा है।
अभी हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वायुसेना का एक MiG 21 Trainer विमान क्रैश हो गया था। हालांकि, समय रहते ही विमान के पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे थे। यह विमान भी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था जो ग्वालियर एयरबेस के नजदीक सुबह 10 बजे के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस साल मिग क्रैश होने की यह तीसरी घटना थी। बीते 27 सितंबर को भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर भूटान में दुर्घनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई थी।