पटना (बिहार) : बिहार के CM बने पर नीतीश कुमार को RJD नेता और राघोपुर से विधायक तेजस्वी यादव ने उन्हें बधाई दी। बता दें, तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं।’
ये भी पढ़ें: सहारनपुर में बनेगा वुडन पार्क, लकड़ी की नक्काशी से तैयार होंगे झूले, गमले और गेट
तेजस्वी ने नीतीश को NDA द्वारा चुनाव में किए वादों की याद दिलाई है, तेजस्वी ने लिखा है, ‘आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ, आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।’
बता दें, नीतीश कुमार ने सोमवार को CM पद की शपथ ग्रहण की, राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी, शपथ ग्रहण समारोह में अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित BJP के शीर्ष नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था पर घेरा, बीजेपी का पलटवार- पार्टी पर ध्यान दो, आपके खिलाफ बन रहा माहौल
नीतीश के साथ BJP विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ लिया, विधानसभा चुनाव में JDU-BJP-HAM-VIP के गठबंधन को जीत मिली है.
बता दें, राज्य की 243 सीटों में से इस गठबंधन को 125 सीटों पर जीत मिली है।
BJP को 74 सीट और JDU को 43 सीटें मिली जबकि अन्य सहयोगी HAM को 4 सीट और VIP को 4 सीटें मिली, वहीं, विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली।
बता दें कि नीतीश ने शपथ ले ली है. ये सातवाँ मौक़ा है जब वह बिहार की सत्ता संभाल रहे हैं. इसके साथ ही BJP कोटे से इस बार दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली है. BJP के तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट, पटना