नई दिल्ली: शिखर धवन के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप 2019 से बाहर हो गया। टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर शामिल किए गए विजय शंकर अंगूठे की चोट के चलते अब टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। विजय को यह चोट नेट्स पर अभ्यास करते हुए लगी थी, जब जसप्रीत बुमराह की एक तेज यॉर्कर सीधे आकर शंकर के पैरों के अंगूठे पर आकर लगी थी। टीम इंडिया ने शंकर के स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में लेने के लिए आईसीसी से सिफारिश की थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक टीम के लिए किसी खिलाड़ी को शामिल करने से पहले इवेंट टेक्निकल समिति से मंजूरी लेना जरूरी होता है। इस कमेटी में आईसीसी के अन्य सदस्यों के साथ हर्षा भोगले और कुमार संगकारा जैसी चर्चित हस्तियां भी शामिल हैं। ये दोनों स्वतंत्र प्रतिनिधि की भूमिका निभाते हैं।
हैरानी भरी बात यह है कि मयंक ने अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन बावजूद उन्हें विश्व कप टीम में शामिल होने का माैका मिल गया है। बता दें कि रविवार को विजय शंकर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत 31 रन से हार गया था। अब फिर मंगलवार को टीम इंडिया उसी मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत 7 मैचों में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है।
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन वो अभी तक भारत के लिए वनडे टीम से डेब्यू नहीं कर पाए हैं। अग्रवाल के नाम को आईसीसी की टूर्नामेंट तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने की संभावना है तथा वह बर्मिंघम में ही टीम से जुड़ सकते हैं।
विजय शंकर वही खिलाड़ी हैं जिनके विश्व कप टीम में चुने जाते ही जमकर बवाल हुआ था। अंबाती रायुडू जैसे अनुभवी खिलाड़ी को दरकिनार करते हुए शंकर को टीम में शमिल किया गया था। चयनकर्ताओं ने विजय के सिलेक्शन को 3डी खिलाड़ी बताते हुए सही ठहराने की कोशिश की थी। मौजूदा विश्व कप में भी विजय का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा।
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप डेब्यू करने वाले विजय ने उस मैच में जरूर 15 रन बनाकर 2/22 विकेट चटकाए थे। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले दो मैच में शंकर महज 29 और 14 रन ही बना पाए। शंकर की गैमौजूदगी में चौथे नंबर पर उतरने वाले ऋषभ पंत ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए थे।