नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हो गया, सिराज के पिता मोहम्मद गाउस ने 53 साल की उम्र में हैदराबाद के अस्पताल में आखिरी सांस ली, वो लंबे समय से फेफड़े की बीमारी से जूझ रहे थे.
मोहम्मद सिराज को ये खबर उस वक्त मिली जब वो प्रैक्टिस से होटल लौट रहे थे, सिराज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में 15 दिन के क्वारंटीन में हैं और इस वजह से वो पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें : थ्रोबैक थर्सडे : भावना पांडे की अनदेखी तस्वीरें देखें, जब वह कॉलेजमें थी !
बता दें मोहम्मद सिराज के पिता एक ऑटो चालक थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को किसी चीज की कमी नहीं होने दी, अपने पिता की मौत के बाद गमगीन सिराज ने कहा कि वो उनके सपने को पूरा करेंगे, उनके पिता का सपना था कि सिराज टीम इंडिया की सेवा करें.
मोहम्मद सिराज ने कहा, ‘मेरे पिता का हमेशा से सपना था कि मैं देश का नाम रोशन करूं और वो मैं जरूर करूंगा, मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े समर्थक को खो दिया है, ये बेहद ही दुखद पल है, मुझे देश के लिए खेलते देखना उनका सपना था, मैं खुश हूं मैं उन्हें समझ सका और उन्हें खुश कर सका.’
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर काम मांग रहे अनुपम खेर के बेटे सिकंदर, लिखी ये पोस्ट
मोहम्मद सिराज की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ट्वीट किया, ‘मोहम्मद सिराज और उनके परिवार के प्रति हम तहेदिल से प्रार्थना करते हैं और शोक जताते हैं जिन्होंने अपने पिता को खो दिया, पूरी आरसीबी परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ है, मियां, मजबूत बने रहिए.’
बता दें मोहम्मद सिराज उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2016-17 रणजी सीजन में 41 विकेट चटकाए थे, इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने उनपर 2,6 करोड़ रुपये का दांव लगाया, इतनी बड़ी कीमत पर बिकने के बाद सिराज ने अपने पिता और परिवार के लिए बड़ा घर खरीदा.
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने साल 2017 में ही भारत के लिए टी20 डेब्यू किया और 2019 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू भी किया, हालांकि वो अपने टैलेंट के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, सिराज का मौजूदा आईपीएल सीजन अच्छा रहा था यही वजह है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा हैं.