बर्मिंघम के एजबेस्टन में मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रन से हराते हुए भारत विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंच गया। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत टॉप-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। दूसरी ओर बांग्लादेश का विश्व कप अभियान खत्म हुआ हालांकि उसे पाकिस्तान से अभी एक मैच खेलना है।
इसके पहले भारत ने रोहित शर्मा के चौथे शतक (104) के बूते टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेशी टीम ने जबरदस्त लड़ाई लड़ी, लेकिन 48 ओवर्स में 286 रन बनाकर सिमट गई। रोहित शर्मा ने इस विश्व कप का चौथा शतक जमाया।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पारी में कभी कोई बहुत बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। ये उसकी सबसे बड़ी समस्या रही। बांग्लादेश के ऊपरी क्रम के सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन यहां भारतीय गेंदबाजी के अलावा पिच के धीमे पन से भी बांग्लादेश को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तमीम इकबाल 22 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद सरकार ने 33 रन बनाए।
शाकिब ने एक बार फिर से अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उनकी पारी भी 66 रनों पर सिमट गई। अंतिम ओवरों में सैफुद्दीन (51) और रहमान (36) ने लड़ने का माद्दा दिखाया। यहां बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी का मुजायरा किया। बुमराह को 55 रन देकर 4 विकेट मिले। इसके अलावा हार्दिक पांड्या के भी नाम 3 विकेट आए।
भारत ने इस मैच मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। इस बार रोहित शर्मा अलग ही मूड में नजर आ रहे थे और उन्होंने पारी की शुरुआत से विपक्षी गेंदबाजों पर आक्रमण करने की रणनीति अपनाई। इसका फायदा जल्द ही उनके जोड़ीदार केएल राहुल को भी मिला। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 29.2 ओवरों में 180 रनों की साझेदारी की। रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 का चौथा शतक लगाया। वे शतक के तुरंत बाद 104 रन बनाकर आउट हो गए। लोकेश राहुल की पारी धीमी लेकिन बेहतर रही। हालांकि उनको शतक ना लगाने का मलाल होगा। उन्होंने 77 रन बनाए। इनके अलावा पंत (48) और धोनी (35) ने मध्यक्रम पर अच्छी पारियां खेली।