भारत और इंग्लैंड के बीच आज एडिलेड के मैदान पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। जहां इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मालूम हो कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।
विराट कोहली (50 रन) और हार्दिक पांड्या (63 रन) ने बहुत अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से जिस तेज गति से रन बनने चाहिए थे वो नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या ने आखिरी में गेयर जरूर बदला, लेकिन इसकी जरूरत कुछ पहले ही थी। जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन था। यानी तेज गति से रन नहीं बनाना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा।
इंग्लिश सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स और कप्तान जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए दमदार बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जिसके बाद भारतीय टीम मुकाबले में वापसी नहीं कर सकी। हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौकों और 7 छक्कों के दम पर 86* रन बनाए। वहीं, बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 80* रन की पारी खेली। उन्होंने विजयी छक्का लगाया। इंग्लैंड की टीम अब 13 नवंबर को फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर्स ने एक बार फिर निराश किया। केएल राहुल जहां 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए, वहीं रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 या उससे कम था। टी20 क्रिकेट में अगर किसी टीम को बड़े टारगेट की नींव रखनी है तो सलामी बल्लेबाजों को पहले 6 ओवर का फायदा उठाना होता है। पहले 6 ओवर में भारत ने मात्र 38 रन बनाए थे, वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की बात करें तो उन्होंने पावरप्ले का जमकर फायदा उठाते हुए 63 रन जोड़े।