नई दिल्ली। टीम इंडिया ने विश्व कप 2019 में जीत के साथ अपना पहला मैच समाप्त कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका के साथ हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया शुरू से ही मैच में हावी रही और बिना किसी दिक्कत के 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भारत की जीत के नायक रहे रोहित शर्मा जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 122 रन बनाए। यह दबाव में खेली गई एक बेहतरीन पारी साबित हुई। रोहित को इस शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ भी दिया गया है।
भारत ने 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (8) और विराट कोहली (18) के रूप में जल्दी दो बड़े विकेट गंवा दिए थे। रोहित ने इसके बाद बाकी के बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां करते हुए टीम को जीत दिला दी। रोहित को इस दौरान राहुल (26), धोनी (34) और बाद में हार्दिक पांड्या (15 नाबाद) का अच्छा साथ मिला। रोहित ने अपने पारी में 144 गेंदों का सामना किया और 13 चौके समेत दो छक्के भी लगाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबादा ने बेहद ही दर्शनीय गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया। वे दुर्भाग्यशाली रहे कि उनका अधिक विकेट नहीं मिल सके। इसके बावजूद उन्होंने एक छोर से लगातार दबाव बनाए रखा और दो विकेट भी लिए। क्रिस मॉरिस ने भी कसी हुई गेंदबाजी की। इसके अलावा कोई गेंदबाज कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सका।
इससे पहले फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया था। जिसकी एवज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके अफ्रीकी टीम के बड़ा स्कोर खड़ा करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। लेकिन निचले क्रम के शानदार योगदान के चलते दक्षिण अफ्रीका ने लड़ने लायक 227 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हाशिम अमला (6) और डिकॉक (10) को चलता कर दिया था। उसके बाद फाफ और वेन डर दुसें के बीच अर्धशतकीय साझेदारी को चहल ने तोड़ते हुए एक ही ओवर में दो विकेट झटक डाले। इसके बाद बाद चहल ने डुमिनी को भी 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। एक समय अफ्रीकी टीम 200 रनों तक पहुंचती हुई बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रही थी।
लेकिन निचले क्रम ने वापसी की जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए टीम का स्कोर 200 से बहुत आगे पहुंचा दिया। एंदिले फेलुकवायों ने 34 रन बनाए। जबकि क्रिस मॉरिस और कैगिसो रबादा ने भी अर्धशतकीय भागेदारी करते हुए क्रमशः 42 और 31 रनो का योगदान दिया। भारत की ओर से बुमराह को दो और चहल को 4 विकेट मिले।