भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए। इसके जवाब में कंगारू टीम 49.1 ओवर में 304 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में 36 रन से हार मिली और भारत ने सीरीज में वापसी कर ली।
तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। शिखर धवन (90 गेंदों पर 96 रन) केवल चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने विराट कोहली (76 गेंदों पर 78 रन) और केएल राहुल (52 गेंदों पर 80 रन) को आक्रामक पारियां खेलने के लिये शानदार मंच दिया जिससे भारत छह विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।
बड़े लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलिया तभी अच्छी स्थिति में दिख रहा था जब स्टीवन स्मिथ (102 गेंदों पर 98 रन) और मार्नस लाबुशेन (47 गेंदों पर 46 रन) क्रीज पर थे। आस्ट्रेलिया की टीम आखिर में 49.1 ओवर में 304 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (77 रन देकर तीन), रविंद्र जडेजा (58 रन देकर दो), नवदीप सैनी (62 रन देकर दो), कुलदीप यादव (65 रन देकर दो) और जसप्रीत बुमराह (32 रन देकर एक) ने विकेट लिए। राहुल ने विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया तथा दो कैच और एक स्टंप किया।
कुलदीप ने बनाए रिकार्ड
भारत के स्टार चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे मैच में अहम मौके पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत के दरवाजे खोल दिए। इस दौरान कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कुलदीप यादव ने वनडे इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। कुलदीप यादव भारत के लिए सबसे तेज 100 वनडे इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 38वें ओवर में एलेक्स कैरी को आउट करते ही यह उपलब्धि हासिल की।