नई दिल्ली: विंडीज के खिलाफ अगले महीने शुरू होने जा रही तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में ब्रेक लेने वाले विराट कोहली अब विंडीज के खिलाफ कप्तानी संभालेंगे। वनडे सीरीज के लिए मनीष पांडे को चुना गया है। साथ ही टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया। वहीं स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंद को टी20 सीरीज के लिए माैका दिया गया।
चयनकर्ताओं ने इस बार वनडे सीरीज के लिए मनीष पांडे को चुना जो सही फैसला रहा। मनीष ने अपना आखरी वनडे 25 सितंबर 2018 को खेला था। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर रखा गया है। उनकी जगह दीपक चाहर को दोनों सीरीज के लिए चुना गया है। बता दें कि पहले टी20 सीरीज होगी जिसका पहला मैच 6 दिसंबर को मुंबई में खेला जाना है। दूसरा मैच 8 को तिरुवनंतपुरम और तीसरा मैच 11 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद 15 दिसंबर को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा जो चेन्नई में होगा। दूसरा वनडे मैच 18 दिसंबर को विशाखापत्तनम और आखिरी मैच 22 दिसंबर को कटक में होगा।
टीमें इस प्रकार हैं: वनडे सीरीज टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर।
दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह टी20 टीम में जगह दी गई जबकि कुलदीप यादव को कृणाल पंड्या की जगह मौका दिया गया। अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज दौर के दौरान से ही भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे।