नई दिल्ली : गृहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में जानकीपुरम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं बड़े दुख के साथ आप सभी के सामने क्षमा मांगना चाहता हूं कि मैं भारत की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक.
सबसे मधुर भाषाओं में से एक तमिल भाषा में आपसे बात नहीं कर सकता इसके लिए मुझे बहुत दुख है, मैं आपसे इसके लिए क्षमा मांगना चाहता हूं.
शाह ने कहा आने वाले चुनाव में एक ओर बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन है, जो बीजेपी के, रामचंद्रन जी के और जयललिता जी के सिद्धांतों पर चलेगा, दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
जो वंशवाद पर विश्वास करता है, 2014 में देश की जनता ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया, एक लंबे समय के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और नरेन्द्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया.
अमित शाह ने कहा मोदी जी ने पहली बार लोकसभा में कदम रखे तो उन्होंने लोकसभा की मिट्टी को प्रणाम करके प्रवेश किया, मोदी जी ने लोकसभा में कहा कि बीजेपी की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की सरकार होगी.
आज जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो 6,5 साल में लगभग देश के हर व्यक्ति को मकान देने की कगार पर हम खड़े हैं, 2022 में देश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होगा जिसके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं होगा.
शाह ने कहा, 2022 में जब आजादी के 75 वर्ष होंगे, तब देश के हर गरीब के घर में नल से शुद्ध जल पहुंचाने का काम बीजेपी की सरकार पूरा कर लेगी, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59,000 करोड़ रुपये की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति अनुमोदित करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें : बीजेपी द्वारा राम के नाम पर धन लूटने के अभियान से परेशान है लोग ?
अमित शाह ने कहा एक ओर एआईएडीएमके-भाजपा NDA है जो देश को सुरक्षित करने, गरीबों का उत्थान करना चाहते हैं, देश के अर्थतंत्र को पटरी पर चलाना चाहते हैं और दूसरी ओर डीएमके और कांग्रेस पार्टी है जो अपने परिवार की ही चिंता करती है, भ्रष्टाचार से लिप्त रहती है.
स्टालिन जी भ्रष्टाचार की बात करते हैं, अरे, आप अपने गिरेबान में झांककर देखो, किसने किया था 2जी स्कैम? आपके आसपास ये सब चल रहा है और आप भ्रष्टाचार की बात करते हो, आपके परिजनों के कितने बड़े-बड़े महल बने हैं.