सोशल मिडिया में मंगलवार से #TalkToAMuslim ट्रेंड कर रहा है. वजह सिर्फ एक, कि भारतीय लोगो को इस्लामोफोबिया से मुक्त करना। ऐसा गौर किया गया है की जब भी देश में धर्म का मुद्दा उठाया जाता है तो सोशल मिडिया इसमें अहम भूमिका निभाती है. इस मुहीम से राना सफ़वी, गौहर खान , स्वरा भास्कर जैसी हस्तिया जुडी है.
सफ्वी कहती हैं, ‘भारत को प्यार और शांति के लिए जाना जाता है । टॉक टू अ मुस्लिम कोई गुनाह नहीं है ।’ राना सफ्वी के पोस्ट को रिट्वीट करते हुए स्वरा ने भी अपनी बात रखी ।उन्होंने लिखा, ‘भारत की संस्कृति सबसे प्राचीन और बेहतरीन है ।’ इसके बाद सफ्वी ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ‘मैं एक भारतीय मुस्लिम हूं । मैं आपसे शेक्सपियर, गालिब, मीराबाई और मुगल के बारे में बात कर सकती हूं ।”मुगल, भारत के वो मुस्लिम जिन्होंने देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी ।’
इसके बाद एक्ट्रेस गौहर खान ने सफ्वी का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘TalkToAMuslim, दिन भर में कितने लोगों से बात होती है लेकिन एक पल के लिए ये ख्याल नहीं आता कि कौन मुस्लिम है और कौन हिंदू ।”मुस्लिम से बात करना आपकी देशभक्ति पर सवाल नहीं उठाता । ये सिर्फ सोच की बात है । मैं भारत में रहती हूं इसलिए मैं हिंदू हूं और मैं धर्म से मुस्लिम हूं । मैं दिल से भारतीय हूं । नफरत को खत्म कर प्यार फैलाओ ।’ इस हैश टैग पर कई यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं ।