नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी आजम खान द्वारा बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई ऱाजनीतिक दलों ने उनके इस बयान की आलोचना की है तो वहीं बॉलीवुड से जुड़े लोगों ने भी आजम खान की ‘खाकी अंडरवियर’ वाले बयान को लेकर निशाना साधा है। एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल खान ने अपने इस ट्वीट में आजम खान पर ही नहीं बल्कि एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी और अबु आजमी पर भी हमला किया।
आजम खान और अबु आजमी जैसे नेता चुनाव में हार जाएं
कमाल खान ने ट्वीट कर लिखा कि, मैं दुआ करता हूं कि आजम खान, असदुद्दीन ओवैसी और अबु आजमी जैसे नेता चुनाव में हार जाएं। ये लोग निजी फायदे के लिए मुसलमानों की इमेज खराब कर रहे हैं। दुर्भाग्य से गरीब मुस्लिम इन नेताओं की ट्रिक को समझ नहीं पाते और इनके जाल में फंस जाते हैं। केआरके का यह ट्वीट काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
कमाल खान ट्वीट पर काफी एक्टिव हैं। वे देश में हो रही राजनीति गतिविधियों के आलावा फिल्मों पर मजेदार रिव्यू भी देते हैं। कमाल खान शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक पर हमला बोल चुके हैं। कमाल खान के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने भी आजम खान के बयान की निंदा की है। कोएना ने ट्वीट कर लिखा कि, अगर घिनौनेपन का कोई चेहरा होता तो वह आजम खान जैसा होता है।
बता दें कि आजम खान ने रविवार को रामपुर की एक रैली में कहा था कि मैं सवाल करता हूं कि क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी। 10 बरस जिसने रामपुर के लोगों का लहू पिया, जिसकी उंगली पकड़कर हम रामपुर लेकर आए। रामपुर की गलियां और सड़कों की पहचान कराई। उसके शरीर से किसी का कंधा नहीं लगने दिया, आप गवाही दोगे। छूने नहीं दिया, गंदी बात नहीं करने दी। आपने 10 साल अपना प्रतिनिधित्व कराया। लेकिन आप और मुझमें क्या फर्क है। रामपुर वालों, उत्तरप्रदेश और हिंदुस्तान वालों, उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए, मैं 17 दिन में पहचान गया। उनके अंडरवियर का रंग खाकी है।
Ebay Levitra 10 Mg generic viagra Fedex Free Shipping Hydrochlorothiazide With Overnight Delivery Medicine Vendo Viagra Contrareembolso Buy Viagra Online In The Us
Online Medicines Cialis Ultimas Noticias viagra El Kamagra Order Levothyroxine 125mcg Online Cialis Prix 5mg
Amoxicillin Cerazette Worldwide Pharmacy Kamagra generic 5mg cialis best price Side Effects Long Term Amoxicillin