दुनिय भर में क्रिकेट को लेकर गज़ब का जूनून देखा जाता है. क्रिकेट भी किसी मायावी नगरी से कम नहीं है. यहाँ पर कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं होता है. इसके अलावा यहाँ पर भी एक ही मैच से कोई खिलाड़ी दुनिया भर की नज़रों में आ जाता है और एक ही रात में उस पर दौलत और शोहरत की बरसात होने लगती. शायद इसलिए ही क्रिकेट को अनियमितताओं का खेल माना जाता है. यहाँ पर आये दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं.
एक पल म कोई खिलाड़ी बाकी के दिग्गज खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ डालता है और रच देता है इतिहास. आज कल कुछ इसी तरह का इतिहास दाएं हाथ के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने रच दिया है.आपको बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज फ्रेडरिक बोएर ने अफ्रीका के प्रीटोरिया में चल रहे ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया गया. इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक जड़ दिया है.
उन्होंने 78 गेंदों में 205 रनों की पारी खेलकर क्रिकेट की दुनिया में एक नया इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही वह टी20 में दोहरा शतक लगाने वाले साउथ अफ्रीका के पहले ब्लाइंड क्रिकेटर बन गए हैं. आपको बता दें कि जैसे ही फ्रेडरिक बोएर क्रिकेट की पिच पर उतरे, चौकों और छक्कों की बारिश होनी शुरू हो गई और पूरा स्टेडियमझूम उठा. अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने 39 शानदार चौके लगाए हैं. वही इस दौरान उन्होंने छ छक्के भी लगाय हैं.
फिलहाल अपनी इस शानदार पारी की वजह से वह अचानक से क्रिकेट की दुनिया के नए सितारे बन गए हैं और उनकी तारीफ हर तरफ हो रही है.
आपको बता दें कि क्रिकेट की दुनिया में क्रिकेट प्रेमियों की कमी नहीं है. वहीँ अगर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया हो तो चाहे वह किसी भी देश का क्यों न हो लेकिन उसकी तारीफ सभी करते हैं.