सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में शुक्रवार को कर्नाटक और हरियाणा आमने-सामने थे। सुरत में खेले गए मुकाबले में कर्नाटक ने केएल राहुल और देवदत्त पडिक्कल की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर फाइनल में जगह बना ली। 195 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने सिर्फ दो विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज ।
इसी टी20 ट्रॉफी के सेमीफाइनल में कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने हैट्रिक समेत एक ओवर में पांच विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, अभिमन्यु मिथुन ने आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर चार विकेट अपने नाम किए हैं।
अभिमन्यु मिथुन ने एक ही ओवर में फॉरट्रिक समेत 5 विकेट अपने नाम कर महा इतिहास रचा है। अभिमन्यु मिथुन की इस साल ये दूसरी हैट्रिक है। इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने हैट्रिक अपने नाम की थी। हरियाणा के खिलाफ अभिमन्यु मिथुन ने अपनी कर्नाटक की टीम की ओर से आखिरी ओवर किया, जिसकी पहली चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए और आखिरी गेंद पर भी एक विकेट अपने नाम किया।
अभिमन्यु मिथुन के सनसनीखेज 20वें ओवर की वजह से हरियाणा 3 विकेट पर 192 के अपने स्कोर से 8 विकेट पर 194 के स्कोर पर थम गया। इस ओवर में हिमांशु राणा, राहुल तेवतिया, सुमित कुमार, अमित मिश्रा और जयंत यादव शिकार बने।
जवाबी पारी खेलते हुए कर्नाटक ने महज 15 ओवरों में 195/2 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया और फाइनल में स्थान बना लिया। जहां उसका सामना राजस्थान और तमिलनाडु के बीच दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से 1 दिसंबर को होगा।