नई दिल्ली : यूपी और पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है, एक तरफ चुनाव है तो दूसरी तरह कांग्रेस में नए अध्यक्ष के चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह और पार्टी के 99,9 फीसदी लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष चुने जाएं, उन्होंने यह भी साफ किया कि जल्द ही नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पाक पूर्व पीएम को लिखी चिठ्ठी, मां के निधन पर जताया दुख
सुरजेवाला ने कहा, ‘नए पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी, कांग्रेस का इलेक्टोरल कॉलेज, ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य.
कांग्रेस कार्यकर्ता और सदस्य मिलकर उसे चुनेंगे जो सबसे मुफीद होगा, मेरे समेत 99,9% लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष चुने जाएं.’
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के फैसले को विराट कोहली ने बताया ‘बिल्कुल ठीक’, कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल, केरल, असम और तमिलनाडु के महत्वपूर्ण चुनावों से पहले कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी, इसके लिए वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है.
19 दिसंबर को होने वाली बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए आमराय बनाने की कोशिश होगी, हाल ही में कांग्रेस के सीनियर लीडर कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
उन्होंने सोनिया गांधी को सलाह दी थी कि उन्हें खुद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मिलकर उनकी नाराजगी दूर करना चाहिए.