नई दिल्ली। सुरेश रैना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें टी20 फाॅर्मेट का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है। रैना ने आईपीएल सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रैना आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरककार थी।
उमेश की गेंद पर हासिल की उपलब्धि
बेंगलुरू ने 70 रनों का लक्ष्य दिया था। रैना चेन्नई के लिए तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे। अपनी इस पारी की 19वीं गेंद पर जैसे ही उन्होंने उमेश यादव की गेंद को फाइन लेग पर धकेल कर 1 रन चुराया, तो वह 5000 क्लब में शामिल हो गए। हालांकि रैना अगली 2 बॉल बाद ही मोइन अली गेंद पर कैच आउट होकर पविलियन लौट गए। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 19 रन की ही पारी खेली। लेकिन यह छोटी सी पारी उन्हें IPL के 5 हजार क्लब में शामिल कराने के लिए काफी रही। रैना के नाम अब 177 मैचों में 5004 रन हो गए हैं
कोहली व रैना के बीच पहले पांच हजार रन बनाने की रेस थी, लेकिन कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए। आईपीएल में सुरेश रैना का रिकॉर्ड शानदार है। इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के अलावा वह सबसे ज्यादा फिफ्टी बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने इस लीग 35 फिफ्टी बनाई हैं। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में गोतम गंभीर और डेविड वॉर्नर संयुक्त रूप से 36 हाफ सेंचुरी के साथ पहले स्थान पर हैं।
मालूम हो कि आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर बैंगलोर के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान आरसीबी पहले शुरू से ही मैच में पीछे रही और 70 पर पूरी टीम आल आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले वाटसन का विकेट खोया, बाद आरसीबी की खराब फील्डिंग के कारण मैच 17.4 गेदों में चेन्नई ने मैच जीत लिया।