कोलकाता: एक बार फिर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर तगड़ा हमला बोला है, सीएम ने रविवार को एक ट्वीट किया कि जिसमें उन्होंने कहा है कि आज अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस है, लेकिन अफसोस की बात है कि इस वक्त देश में ‘सुपर इमरजेंसी’ लागू है, ममता बनर्जी ने कहा कि संविधान द्वारा मिले अधिकारों और स्वतंत्रता की हमें रक्षा करनी चाहिए, ‘सुपर इमरजेंसी’ के इस दौर में हमें उन अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करनी होगी जो कि संविधान ने हमें दिए हैं।
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है, वो लगातार मोदी सरकार पर तीखे वार करती आ रही हैं, इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि उनकी सरकार सूबे में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नहीं करेगी, वो इसका विरोध करती हैं, बनर्जी ने कहा था कि जिस तरह से जुर्माना की रकम नए कानून में बढ़ाई गई है, उससे वो इत्तेफाक नहीं करतीं हैं, यह जनता के ऊपर जुल्म है।
बीजेपी विधायक का विवादित बयान
अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर ममता राष्ट्र विरोधियों का साथ देती रहेंगी तो उन्हें भी पी चिदंबरम की तरह ‘सबक’ सिखाया जा सकता है। बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता चिदंबरम इस वक्त जेल में हैं। वह आईएनएक्स मीडिया घोटाले मामले में आरोपी हैं।
मालूम हो कि शनिवार को सुरेंद्र सिंह राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मुद्दे पर बात कर रहे थे। इसपर ममता का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ममता बांग्लादेशियों को रखकर राजनीति करना चाहती हैं तो अगर उनमें हिम्मत है तो वह बांग्लादेश की ही पीएम बन जाएं। हम बहारी लोगों को भारत में स्वीकार नहीं करेंगे।