मेरठ: कोविड 19 संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में आज से रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने सामान्य बसों को चलाने के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि लखनऊ रेड जोन में है लिहाजा यहां अभी बसों का संचालन नहीं होगा।
परिवहन निगम के प्रवक्ता के अनुसार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से निर्धारित मानकों के आधार पर ग्रीन जोन के जिलों में सामान्य बसों का संचालन शुरू किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि निगम के प्रबंध निदेशक राज शेखर ने बसों को संचालित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को ग्रीन जोन के जिलों में सेवाओं का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: ममता सरकार को गृह मंत्रालय ने दी चिट्ठी- पश्चिम बंगाल में कोरोना टेस्ट काफी कम और लॉक डाउन का हो रहा उल्लंघन
UPSRTC के एमडी राज शेखर ने निगम अधिकारियों को ग्रीन जोन के जिलों में स्थित बस स्टेशनों को रोजाना दो बार संक्रमण मुक्त कराने और बसों में तैनात ड्राइवर, कंडक्टर को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ ही ड्राइवर और कंडक्टर को हर हाल में मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा। प्रवक्ता के अनुसार परिवहन निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की रोजाना थर्मल स्क्रीनिंग करायी जाएगी।
लॉकडाउन 3 में देश को ग्रीन, ऑरेन्ज और रेड जोन में बांटा गया है। रेड जोन में अभी सख्त प्रतिबंध जारी रहेंगे, लेकिन ग्रीन जोन में शर्तों के साथ रियायत दी गई है। ग्रीन जोन में बसों को चलाने की भी इजाजत दी गई है। लेकिन बसों में अभी 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रियों को बैठाने की इजाजत है।
इसका मतलब यह है कि अगर बस में 52 सीटें हैं तो इनमें से 26 सीटों पर मुसाफिर बैठेंगे, जबकि बाकी खाली रहेंगी। इसके साथ ही आधी क्षमता के साथ रोडवेज बसों का संचालन होगा। यानी अगर किसी रोडवेज डिपो में 100 बसें हैं तो इनमें से 50 ही रोड पर चलेंगी।
रोडवेज बस में सवार होने वाले यात्री को मास्क, गमछा या रुमाल का इस्तेमाल करना जरूरी होगा। इसके साथ ही बसों के गेट पर कोविड 19 से सावधानी बरतने वाले संदेश भी लगाए जाएंगे। हर बस में हैंड सैनिटाइजर रखा जाएगा। रोडवेज बस के चलने से पहले हर यात्रियों को अपना हाथ सैनिटाइज करना होगा। बस में सोशल डिस्टेंसिंग के तय मानक का भी पालन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: तानाशाह पर नया ट्विस्ट, क्या दुनिया के सामने आया किम जोंग का हमशक्ल? असली-नकली पर नया बवाल
1 मई की लिस्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 20 जिले ग्रीन जोन में थे। बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकरनगर, बलिया, चंदौली, हमीरपुर, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर,कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी। लेकिन अब इनमें से देवरिया, कानपुर देहात, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर,अमेठी और महोबा में भी कोविड 19 केस सामने आए हैं। लिहाजा ये 6 जिले ग्रीन जोन से बाहर हो गए हैं।