ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज सुपर 12 का 19 वां मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम को 157 रन पर रोक दिया। श्रीलंका ने 158 का टारगेट ऑस्ट्रेलिया के सामने दिया था और इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आसानी से चेस करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी है।
श्रीलंका की टीम की उम्मीद थी T20 वर्ल्ड कप में अपने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत आगे बढ़े लेकिन श्रीलंका के दूसरे मैच ने दिखा दिया कि अभी श्रीलंकाई टीम को और मेहनत करने की जरूरत है। हालांकि दोने टीमों के पहले मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम जीतने में सफल रही थी वहीं ऑस्ट्रेलिया हार गई थी।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, कप्तान ऑरोन फिंच ने 42 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने 26 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर का अहम विकेट गंवाया। उन्होंने 10 गेंदों में 11 रन बनाए और तीक्ष्णा की गेंद पर शनाका ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद मिशेल मार्श को धनंजय ने राजपक्षा के हाथों कैच कराया। मार्श ने 17 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 12 गेंदों पर 23 रन बनाने के बाद करुणारत्ने का शिकार बने। भंडारा ने बाउंड्री लाइन पर उनका शानदार कैच पकड़ा। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा, चमिका करूणारत्ने और महेश तीक्षणा को 1-1 कामयाबी मिली।
बता दें कि मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि जाम्पा की तबीयत ठीक नहीं थी। इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।