नई दिल्ली : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 80 बेड क्षमता वाले विशेष कोविड अस्पताल का शीघ्र ही निर्माण कराया जाएगा।
बीरेन सिंह ने इंफाल पूर्वी जिले में जेएनआईएमएस परिसर में 10 केएल की भंडारण क्षमता वाले क्रायोजेनिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के मौके पर इस आशय की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों में कोरोना संक्रमण मामलों में वृद्धि गंभीर चिंता का विषय है।
ये भी पढ़ें : लेख : न्यूयार्क टाइम्स के झूठे हैं तो क्या मोदी सरकार के आँकड़े सही हैं? : रवीश कुमार
उन्होंने कहा कि सरकार को शुरू में यकीन नहीं था कि इतने कम समय में इतनी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों एवं एजेंसियों के संयुक्त प्रयासों और सामूहिक कड़ी मेहनत के साथ यह अब एक वास्तविकता बन गया है और यह एक सपने के सच होने जैसा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि चुराचांदपुर में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट अब चालू हो गया है और इसी तरह के प्लांट का भी जल्द ही थौबल में उद्घाटन किया जाएगा। इसके अलावा कई पहाड़ी जिलों में भी जल्द ही उनके ऑक्सीजन संयंत्र होंगे। उन्होंने कहा कि इंफाल में 20 केएल क्षमता का एक और क्रायोजेनिक एलएमओ प्लांट जल्द से जल्द स्थापित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में उठी काली आँधी के ख़तरे!
उन्होंने बताया कि राज्य में अब लगभग 4000 ऑक्सीजन सिलेंडर और 1000 से अधिक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। उन्होंने कहा कि एक और आईसीयू ब्लॉक जिसमें वेंटिलेटर के साथ 70 बेड हैं, जल्द ही जेएनआईएमएस परिसर में तैयार हो जाएगा।