श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना पूर्व जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। श्रीनगर के खानयार इलाके में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, नेकां नेता ने कहा कि जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर भी वही बातें कहते थे जो आज पीएम मोदी कह रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जैसे मोदी कहते हैं-सबका साथ, सबका विकास… हिटलर भी जर्मनी में इसी तरह की बातें किया करता था।
फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि, हम सभी जानते हैं कि पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे लेकिन मोदी सिर्फ और सिर्फ बालाकोट-बालाकोट करते रहते हैं। क्या उन्होंने पुलवामा मामले की जांच की जरूरत समझी। अब्दुल्ला ने कहा कि, पीएम मोदी हिटलर की तरह बोलते और दिखते हैं। इस हिटलर ने मीडिया पोर्टल्स पर उस समय की तरह लोगों को सच्चाई दिखाने पर रोक लगा दी थी।
अब्दुल्ला ने कहा कि, पीएम मोदी लोगों को बीच बालाकोट एयर स्ट्राइक को ढोल पीट रहे हैं। उन्होंने कहा, पीएम मोदी पाकिस्तान के साथ ‘फर्जी’ युद्ध करके लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। वे बालाकोट हमले के नाम पर ढोल पीट रहे हैं। नेकां नेता ने बीजेपी के कुछ शीर्ष लोगों द्वारा किए गए बार-बार किए गए दावों को भी खारिज कर दिया कि भारतीय वायुसेना एयर स्ट्राइक में एलओसी के पार पाकिस्तान के सैकड़ों आतंकवादी मारे गए थे। उन्होंने इसे फर्जी बताया है। इन्होंने पुलवामा में खुफिया जानकारी के बावजूद भी गाड़ी नहीं पकड़ी।
फारुख अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार को चेताया कि जम्मू एवं कश्मीर में सभी लोग धारा 370 और 35ए को हटाए जाने के विरोध में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। वहीं फारूक के बेटे उमर अब्दुल्ला ने भी बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी हमेशा से मुसलमानों के खिलाफ रही है। हमने पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के मुफ्ती साहब और महबूबा मुफ्ती से इस राज्य में बीजेपी को नहीं लाने का अनुरोध किया था। यह खतरनाक साबित हुआ।