नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election commission) ने रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। आचार संहिता के उल्लंघन के चलते खान पर ये कार्रवाई हुई है। आजम खान पर लगी रोक बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगी और अगले 48 घंटे तक लागू रहेगी। आजम खान किसी जनसभा, रैली या रोड शो में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और साथ में किसी तरह के मीडिया में भी बयान नहीं दे सकेंगे। आजम खान सपा के स्टार प्रचारकों में शुमार हैं।
इस चुनाव में ये दूसरा मौका है जब आजम खान पर कार्रवाई हुई है। इससे पहले 16 अप्रैल को आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी। आजम खान के भाजपा की प्रत्याशी जयाप्रदा के बारे में दिये गये आपत्तिजनक बयान पर चुनाव आचार ने उन्हें 72 घंटे तक प्रचार से रोका था। मंगलवार को आजम खान पर आयोग ने दूसरी बार कार्रवाई की है। चुनाव आयोग इस चुनाव में नेताओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। आयोग मेनका गांधी, योगी आदित्यनाथ और मायावती समेत कई नेताओं को अलग-अलग अवधि के लिए चुनाव प्रचार से रोक चुका है।
देश में 17वीं लोकसभा के लिए आम चुनाव हो रहे हैं। सात चरण में चुनाव हो रहा है। पहले चार चरण में 11 अप्रैल, दूसरे चरण में 18 अप्रैल, तीसरे चरण में 23 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हो चुका है। पांचवें चरण में 6 मई को, छठें चरण में 12 मई को और सातवें चरण में19 मई को मतदान होना बाकी है। 23 मई को नतीजों का ऐलान होगा।
इससे पहले इसी महीने 14 अप्रैल को रामपुर के शाहबाद में एक रैली के दौरान आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बिना बेहद शर्मनाक बयान दिया था। उनके इस बयान पर महिला आयोग ने तुरंत एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। आजम खान के बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके प्रचार पर 72 घंटों की रोक लगाने का आदेश दिया था।