दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (एसपी) के सीनियर नेता और सांसद आजम खान अब भू-माफिया की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। रामपुर प्रशासन ने राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर आजम खान को सूचीबद्ध कर दिया है।
सांसद आजम खान और उनके एक सहयोगी के खिलाफ 26 किसानों की 5 हजार हेक्टेयर जमीन हड़पकर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में इस्तेमाल करने का संगीन आरोप है। आजम के खिलाफ बीते एक हफ्ते में 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने आजम के खिलाफ कार्रवाई की है। एसडीएम की तरफ से उनका नाम ऐंटी-भू माफिया पोर्टल में दर्ज कर लिया गया।
भू-माफिया घोषित हुए एसपी सांसद आजम खान
आपको बता दें कि आजम खान के खिलाफ रामपुर जिला प्रशासन ने अजीम नगर पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई थी और अब उन्हें राज्य सरकार के ऐंटी-भू माफिया पोर्टल पर जगह दे दी गई है, गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत सीएम की कुर्सी संभालते ही की थी।
इस बारे में बात करते हुए उपजिलाधिकारी ने मीडिया से कहा कि आजम खान का नाम भू माफिया पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है, आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
किसानों की ओर से दायर की गई शिकायत में कहा गया है कि आजम खान ने करीब 26 किसानों की जमीन जबरन जौहर यूनिवर्सिटी में मिला ली है, तत्कालीन सीओ सिटी आले हसन खान ने उन्हें डराया धमकाया, हवालात में बंद किया और चरस और स्मैक रखने के झूठे आरोप में जेल भेजने की धमकी भी दी थी इसी कारण किसानों ने शुरू में शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए थे।
फरार है आजम खान का सहयोगी
यह मामला दर्ज करते ही पुलिस नेमोहम्मद अली जौहर विवि में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बने आले हसन खान के आवास पर छापा मारा लेकिन वो अरेस्ट नहीं हो पाए, वो घर पर नहीं थे लेकिन पुलिस उनके बेटे को गिरफ्तार करके ले गई है। फिलहाल इस मसले पर अभी तक आजम खान और सपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है।