लखनऊ में बिल्डिंग धराशाई होने के मामले में बेटे नवाजिश की गिरफ्तारी के बाद सपा विधायक शाहिद मंजूर की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई। इसके बाद परिजन उन्हें डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद शाहिद मंजूर ने अपना फोन बंद कर लिया और किठौर स्थित अपने आवास पर निकल गए। बुधवार को शाहिद मंजूर लखनऊ पहुंच गए।
हजरतगंज के वजीर हसन रोड पर स्थित अलाया अपार्टमेंट की जमीन को 2003 में समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में मंत्री रहे शाहिद मंजूर की बेटे नवाजिश और उनके भतीजे तारीक ने खरीदी थी। इसके बाद इसका बिल्डर एग्रीमेंट यजदान से किया था। यजदान बिल्डर ने इस जमीन पर चार मंजिला भवन तैयार किया था। एक पेंट हाउस का निर्माण कराया गया था।
पुलिस अफ़सरान के बताया कि, रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कई और घंटे लग सकते हैं। अब तक 16 लोगों को बचाया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिल्डिंग के मालिक समाजवादी पार्टी के लीडर और पूर्व कैबिनेट वज़ीर शाहिद मंज़ूर के बेटे नवाज़िश मंज़ूर को हिरासत में ले लिया गया। एसपी एमएलए शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। शाहिद से पूछताछ के बाद उसे लखनऊ रवाना किया गया जहां पर पुलिस उससे तफ्तीश करेगी।
इस बीच लखनऊ की मंडलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हजरतगंज के वजीरगंज हसन रोड पर बने अलाया अपार्टमेंट के गिरने पर बिल्डिंग के मालिकों मोहम्मद तारीफ और नवाजिश शाहिद के साथ-साथ इस अपार्टमेंट को बनाने वाले यजदान बिल्डर्स पर तत्काल केस दर्ज किया गया।