लखनऊ: यूपी विधान परिषद के 13 सदस्यों का कार्यकाल 5 मई को पूरा हो रहा है। जिसके लिए 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। सपा ने बसपा के साथ अपने संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए विधान परिषद चुनाव के लिए अपने खाते की एक सीट बसपा को सौंप दी। जिसके बाद अब बसपा जल्द ही इसके लिए प्रत्याशी की घोषणा करेगी।
जिन विधान परिषद् के सदस्यों का कार्यकाल पूरा रहा है। उनका नाम है- अखिलेश यादव, अंबिका चौधरी, उमर अली खान, मोहसिन रजा, नरेश चंद्र उत्तम, मधु गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, मुश्ताक, रामसकल गुर्जर, डॉ. विजय यादव, राजेंद्र चौधरी, डॉ. विजय प्रताप, सुनील कुमार।
आपको बता दें कि सपा-बसपा की करीबियों को देखते हुए 2019 में यूपी में महागठबंधन तय माना जा रहा है। राज्यसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी की हार पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि अगर वो सपा की स्थिति में होती तो अपने प्रत्याशी को न जिताकर बसपा का समर्थन करतीं।
सपा-बसपा के संभावित गठबंधन पर भाजपा खासा चिंतित दिखाई दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे सांप और नेवले का गठबंधन करार दिया है। जबकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पष्ट कह दिया है कि अब सपा-बसपा अलग नहीं हो सकते हैं।
इस चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तारीख- 16 अप्रैल है और नामांकन पत्रों की जांच- 17 अप्रैल की जायेगी।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 19 अप्रैल है और चुनाव की तारीख- 26 अप्रैल है।
वोटों की गणना भी 26 अप्रैल 2018 को ही होगी।