नई दिल्ली: तेलुगू फिल्मों के जानेमाने एक्टर वेणु माधव का बुधवार को निधन हो गया है। वो 39 साल के थे। वेणु को लिवर और किडनी में तकलीफ के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने बताया कि वेणु ने बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली। वेणु ने फिल्मों में कॉमेडियन के तौर पर खास पहचान बनाई थी।
वहीं मीडिया कंसल्टेंट वामसी काका ने ट्वीट करते हुए बताया- एक्टर वेणु माधव अब हमारे बीच नहीं रहे। डॉक्टरों के अनुसार वेणु ने बुधवार दोपहर 12:20 बजे अंतिम सांस ली। वेणु माधव के आकस्मिक निधन की खबर से पूरे टॉलीवुड में शोक की लहर है। वेणु के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
साल 1996 से कर रहे थे फिल्में : 1996 से फिल्मों में एंट्री करने वालेवेणु की आखिरी फिल्म 2016 में आई डॉ. परमनंदैया थी। वेणु ने करीब 170 तेलुगु और तमिल फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों को लोट-पोट होने पर मजबूर कर दिया था।