दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। गुरुवार को उन्होंने क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हालांकि अमला दुनिया भर की टी-20 लीग खेलते रहेंगे।
अपने 15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में हाशिम अमला ने 18 हजार से ज्यादा रन बनाए। अमला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार, 3 हजार, 4 हजार, 5 हजार, 6 हजार और 7 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वन-डे क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत और 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोकने वाले बल्लेबाज ने वन-डे में 27 शतक भी लगाए हैं।
हाशिम अमला को टेस्ट स्पेशलिस्ट माना जाता था। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे हाशिम अमला 2010 और 2013 में अपने देश के प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुने गए थे।
36 वर्षीय अमला ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2004 में भारत के खिलाफ की थी। वहीं अपना पहला वनडे मैच खेलने के लिए उन्हें चार साल का इंतजार करना पड़ा और 2008 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। अपने 15 साल के करियर में उन्होंने 349 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 18000 से ज्यादा रन बनाए।
क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी थबांग मोरो ने इस अवसर पर कहा कि खेल के सच्चे दिग्गजों में से एक को विदाई देना हमेशा दुखद होता है। उन्होंने आगे कहा- ‘लेकिन इसके साथ ही यह उस चीज का जश्न मनाने का भी समय है जो अमला ने क्रिकेट को मैदान के अंदर और बाहर दी।’