नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम के लिए अब विश्व कप के बाकी बचे हुए मैच इज्जत का सवाल हो गए हैं। इन बचे हुए चार मैचों से एक मुकाबला पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत लिया है। लार्ड्स में हुए विश्व कप के 30वें मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया है। इस हार के साथ ही विश्व कप के सेमीफाइनल से प्रोटियाज टीम का पत्ता भी साफ हो गया है।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और बाबर आजम (69) व हैरिस सोहेल (89) के अर्धशतकों के बदौलत 50 ओवरों में 308 रन बनाए थे। सोहेल ने केवल 59 गेंदों पर ये पारी खेली थी। इसके अलावा पाक ओपनरों ने भी 44-44 रनों का योगदान दिया।
इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचाना मुश्किल हो गया है। या यूं कह सकते हैं कि प्रोटियाज टीम सेमीफाइनल के रेस से लगभग बाहर हो गई है। मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की यह पांचवी हार है। वहीं, पाकिस्तान की यह दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम अंकतालिका में पांच अंकों के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गई है। वहीं, द. अफ्रीकी टीम तीन अंकों के साथ अंकतालिका में नौवें स्थान पर है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत खराब रही। महज 4 रन के स्कोर पर टीम को सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (2) के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्म्द आमिर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया।
अमला के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने डिकॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर को तक पहुंचाया, लेकिन 19.2 ओवर में शादाब खान ने डिकॉक को विकेटकीपर इमाम उल हक के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया। डिकॉक ने 60 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। दूसरे विकेट के लिए फाफ और डिकॉक के बीच 87 रन की साझेदारी हुई।