नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में काफी खराब प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका के खिलाफ सांत्वना जीत हासिल की है। यह दक्षिण अफ्रीका का टूर्नामेंट में 8 वां मैच था। यानी इस टीम को केवल एक और मैच खेलना है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जून को खेला जाएगा। प्रोटियाज टीम इस मैच में भी जीत के साथ विश्व कप 2019 के सफर का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका है।
दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए केवल 203 रन बनाए थे और यह टीम 49.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने केवल 37.2 ओवरों में ही यह लक्ष्य हासिल करके 9 विकेट से मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए अमला ने 105 गेंदों पर नाबाद 80 रन बनाए तो कप्तान फाफ ने भी 103 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली।
अमला ने पक्के तौर पर एक मैच जिताऊ पारी खेली है लेकिन इसके साथ एक ऐसा अजीबोगरीब रिकॉर्ड भी जुड़ गया है जिस पर अमला शायद गर्व नहीं करना चाहेंगे। जी हां आपको बता दें कि अमला विश्व कप 2019 में ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने अब तक सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करते हुए कोई छक्का नहीं लगाया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के तमीम इकबाल के नाम था। तमीम ने विश्व कप 2019 में 276 ऐसी गेंदों का लगातार सामना किया था जिस पर उन्होंने कोई छक्का नहीं जड़ा। लेकिन इस मैच में अमला ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
आपको बता दें कि अमला ने अपनी नाबाद 80 रनों की पारी के दौरान कुल 105 गेंदों का सामना किया जिसमे उन्होंने 5 चौके लगाए लेकिन छक्का एक भी नहीं लगाया।