मुंबई: बॉलीवुड की दिंवगत अभिनेत्री श्रीदेवी के गुज़रे अभी कुछ ही वक़्त हुआ है, जहाँ बोनी कपूर का परिवार अभी दुःख की घड़ी से निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है, वहीँ बॉलीवुड अभिनेता और बोनी कपूर के छोटे भाई की बेटी सोनम कपूर, जोकि बॉलीवुड में जाना-माना चेहरा हैं की शादी होने जा रही है।
सोनम कपूर दिल्ली के एक बिजनेसमैन आनंद आहूजा जिनके साथ वह पिछले काफी वक़्त से रिलेशनशिप में थी, 8 मई को मुंबई में शादी करने जा रही है। बताया जाता है कि पहले ये शादी स्विट्जरलैंड स्थित जिनेवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में होनी थी, लेकिन बाद में प्लान चेंज हो गया। कपूर और आहूजा परिवार ने शादी की घोषणा करते हुए कहा है कि ये उनके लिए खुश और गर्व का विषय है। हम गुजारिश करते हैं कि हमारे परिवारों की निजता का सम्मान किया जाए।
इससे पहले सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे शादी पर होने वाले फिजूल खर्च के खिलाफ हैं। अगर शादी जिनेवा में होती तो जिनेवा में 150 लोगों के लिए रहना और आने-जाने का प्रबंध करना मुश्किल था। परिवार में कई सीनियर लोग थे, जिन्हें सफर में दिक्कत हो सकती थी। सोनम ने कहा कि इस तरह पैसा बहाने से अच्छा है कि वे अपने घर पर ही शादी कर लें।
सोनम की शादी को लेकर कपूर खानदान जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटा हुआ है, पूरा घर सज रहा है। सोनम का कहना है कि महत्वपूर्ण ये है कि सभी रस्मों के साथ शादी हो, न कि यह कि कहां पर हो। सोनम के शादी के फैसले से पूरा परिवार बहुत खुश है, खबरों की मानें तो डिजाइनर अनामिका खन्ना सोनम की शादी का लहंगा डिजाइन करेंगी। सोनम आमतौर पर अपने सारे कपड़े अनामिका से ही डिजाइन कराती हैं।