टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूं तो बक्सर सोशल मीडिया पर किसी ना किसी कारण के चलते ट्रोल होती रहती हैं आजकल सोशल मीडिया पर सानिया मिर्जा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वह बुरका पहने हुए नजर आ रही हैं। इस फोटो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा भारत में तो छोटे छोटे कपड़े पहन कर घूमती हैं। लेकिन पाकिस्तान में जाकर वह बुर्का पहनने को मजबूर हो जाती हैं। आपको बता दें कि सानिया मिर्जा की फोटो को मोदी गवर्नमेंट नाम के फेसबुक पेज से शेयर किया गया है। जिसमें एक फोटो में सानिया को जींस टॉप पहने हुए दिखाया है और उस पर लिखा है कि इंडिया। वहीं दूसरी फोटो में सानिया मिर्जा बुर्का पहने हुए हैं। जिस पर लिखा है पाकिस्तान और इस फोटो में कैप्शन दी गई है कि क्या अभी भी भारत असहिष्णु है ?

सानिया मिर्जा
गौरतलब है कि सानिया मिर्जा की इस फोटो से यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि पाकिस्तान में औरतों को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं दी जाती। अब तक इस फोटो को कई लोगों द्वारा शेयर किया जा चुका है। इसमें यह दावा भी किया गया है कि इस फोटो से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है लेकिन आपको बता दें कि यह दावा पूरी तरह से झूठा है दरअसल हिजाब पहने हुए एक ब्लॉग के लिए ली गई थी और उनकी ये फोटो काफी पुरानी है।

इस फोटो के बारे में जांच करने पर पता चला कि साल 2011 में एक ब्लॉग लिखा गया था। जोकि सानिया मिर्जा और उनकी मां की फोटो का कंपाइलेशन था। यह फोटो साल 2006 की है। जब सानिया मिर्जा अपने माता पिता के साथ उमरा करने के लिए मक्का गई थी और यह फोटो rediff.com के लिए एक रीडर नहीं क्लिक की थी। जिसमें पोर्टल के जरिये बताया गया था कि ये फोटो सानिया के माता-पिता की इजाजत के साथ ली गई है। जबकि सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक के साथ शादी साल 2010 में की है। इससे साफ होता है कि वायरल हो रही इस फोटो का दावा झूठा है।