नई दिल्ली: पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। कई दिनों तक इसको लेकर देश में सियासत गरमाई रही थी। वहीं, आरटीआई के हवाले से नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान दौरे से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक, सिद्धू ने इस यात्रा के लिए पंजाब सरकार से पैसे लिए जबकि उन्होंने इसे निजी यात्रा बताया था।
दरअसल, इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने इसे अपनी निजी यात्रा बताया था। इस दौरान अमृतसर के अपने घर से वाघा बॉर्डर तक आने-जाने के पेट्रोल का खर्चा, ड्राइवर की तनख्वाह और खुद का डेली एलाउंस और ट्रैवल एलाउंस का क्लेम उन्होंने पंजाब सरकार से ले लिया।
सिद्धू का पाकिस्तान दौरा
दरअसल पंजाब की राजनीति में नवजोत सिद्धू के सितारे उस समय गर्दिश में आ गए थे, जब 2018 में वह अपने दोस्त इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान गए थे। वहां उन्होंने पाक सेना प्रमुख बाजवा को गले लगाया था। एक फौजी होने के नाते यह बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को भी काफी चुभी था। कैप्टन और उसके कई मंत्रियों ने उस समय सिद्धू का विरोध किया था।
भाजपा ने सिद्धू के इस दौरे पर सवाल उठाए थे। भाजपा ने कहा था कि सब को पता है कि बाजवा भारत में होने वाली जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं। यहां आतंकी हमलों में नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार हैं। ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने ऐसे कदम उठाए हों। इससे पहले 2015 में सलमान खुर्शीद भी पाकिस्तान में एक सेमिनार में कहते हैं कि मोदी जी शांति नहीं चाहते। पाकिस्तान जो काम कर रहा है, उसके लिए बधाई देनी चाहिए। मणिशंकर अय्यर वहां कहते हैं कि मोदी को हटाने के लिए पाकिस्तान को मदद करनी चाहिए।