नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव के बीच अपने बयानों के लिये चर्चा में रहने वाले कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आज एक ट्वीट कर सरकार को निशाना बनाने की कोशिश किया. इस ट्वीट में नवजोत सिंह सिद्धू ने चाणक्य का जिक्र किया.
हालांकि, कांग्रेस ने पाकिस्तान के साथ बातचीत की पैरवी करने संबंधी अपने नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को व्यक्तिगत बयान करार दिया था. कांग्रेस ने कहा था कि अगर सरदार नवजोत सिंह सिद्धू जी की कोई और राय है तो यह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है, वो कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है.
जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नही राजनीति कहते है। ~ चाणक्य
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में चाणक्य के हवाले से लिखा कि जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं. वहीं, सिद्धू ने आगे लिखा कि आप अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जिंदगी और जवानों का बलिदान करेंगे.
इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा तनाव के बीच, सिद्धू ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि सीमापार सक्रिय आतंकी संगठनों के संबंध में दीर्घकालिक समाधान खोजने के लिए बातचीत और कूटनीतिक दबाव अहम होगा.
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने ‘वी हैव ए च्वाइस (हमारे पास विकल्प है) शीर्षक के दो पेज के बयान में कहा, ‘मैं अपने इस विश्वास के साथ खड़ा हूं कि सीमा के अंदर और इसके पार से संचालित आतंकी संगठनों की उपस्थिति और गतिविधियों का दीर्घकालिक समाधान खोजने में बातचीत और कूटनीति दबाव अहम भूमिका निभाएगा.’
बता दें कि हाल में नवजोत सिध्दू ने पुलवामा हमले पर बोला था कि यह मामला बात-चीत से ही सुलझेगा. जिसपर पूरा देश उनका विरोध कर रहा था.