कर्नाटक में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।
वहीँ मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि ‘अमित शाह अच्छे रणनीतिकार नहीं हैं. उनके पास सांप्रदायिकता के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है। सिद्धारमैया ने कहा है कि कर्नाटक का नौजवान राहुल गांधी की तरह है. राहुल के प्रचार का यहां के नौजवानों पर बड़ा असर हुआ है. कर्नाटक विधानसभा में जीत कांग्रेस के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव की आधार शिला है।
वहीँ इस दौरान उन्होंने ने धर्मनिरपेक्ष दलों से सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की अपील की. हालांकि, जनता दल (सेक्युलर) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा के साथ रिश्तों को लेकर उन्होंने कहा, ‘एचडी देवगौड़ा ने मुझे पार्टी (जेडीएस) से निकाल दिया था।
मैं उनके साथ कोई रिश्ता कैसे रख सकता हूं?’ वहीं, कांग्रेस में जेडीएस से आए नेताओं की लॉबी मजबूत होने के सवाल पर सिद्धारमैया का कहना था कि वे और उनके साथी सौ फीसदी कांग्रेसी हैं।
विधानसभा चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दा होने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार मुद्दा है। लेकिन मेरी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी योजनाओं पर भरोसा है. सिद्धारमैया का कहना है कि, ‘मैं नहीं, मेरी योजनाएं गेमचेंजर हैं क्यूंकि लोग हमसे खुश हैं। हमने आपने वादे पूरे किए हैं। इस चुनाव में हमारी जीत होनी तय है। वहीं, उन्होंने पीएम द्वारा खुद को ‘सीधा रुपैया’ कहे जाने पर भी नाराजगी जताई है।