मुंबई: इसी साल बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी इस दुनिया को अलविदा कह गई, उनके अचानक हुए निधन से उनका परिवार और उनके फैंस सदमें में आ गए थे। श्रीदेवी ने अपनी ज़िन्दगी की अंतिम फिल्म मॉम की थी। श्रीदेवी को इस फिल्म में उनके बेहतरीन अदाकारी के चलते बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी आज दिल्ली में आयोजित की जाएगी। उनके निधन हो जाने के बाद अब ये अवॉर्ड उनके पति बोनी कपूर और बेटी जाह्नवी-खुशी लेंगे। ये अवॉर्ड लेने के लिए बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों के साथ बुधवार की शाम दिल्ली पहुंच गए थे। उन्होंने बुधवार को अवॉर्ड सेरेमनी की रिहर्सल भी की है, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुईं। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस पुरस्कार समारोह का रिहर्सल के दौरान बोनी कपूर और उनकी बेटियां अपनी-अपनी जगह पर बैठे हुए दिखाई दी। बता दें कि श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हीरोइन होंगी।
श्रीदेवी के अलावा अन्य सेलेब्स को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिवंगत विनोद खन्ना के नाम रहेगा। ये अवॉर्ड उनके परिजन ग्रहण करेंगे।
आपको बता दें कि फरवरी महीने में एक्ट्रेस श्रीदेवी का दुबई के होटल में दुर्घटनावश निधन हो गया था। जिसके बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था। श्रीदेवी के निधन के बाद बेटी जाह्नवी की आने वाली फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग महज 13 दिन बाद शुरू कर दी थी. ऐसे में उनके इस साहस की काफी सराहना हुई थी।