नई दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल ने आज स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के साथ जीटीबी अस्पताल का दौरा किया और कोरोना से निपटने की व्यवस्था की जानकारी ली, इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले कुछ दिनों में अपने अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2020 : आकाश चोपड़ा ने RCB के आरोन फिंच को बताया IPL की सबसे बड़ी निराशा
इसमें से अगले दो दिनों के अंदर 232 आईसीयू बेड जीटीबी अस्पताल में बढ़ाए जाएंगे, साथ ही केंद्र सरकार भी दिल्ली को 750 आईसीयू बेड देने का भरोसा दिया है, सीएम केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बावजूद शानदार तरीके से संभालने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के डाॅक्टरों की सराहना की है.
उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के मार्केटों में भीड़ का आंकलन करेंगे, अगर जरूरत पड़ेगी, तभी एक-दो मार्केटों को कुछ दिन के लिए बंद करेंगे, लेकिन अभी कोई भी मार्केट बंद नहीं कर रहे हैं, हमारे लिए एक तरफ दिल्ली कोरोना के संक्रमण पर काबू पाना जरूरी है और दूसरी तरफ लोगों की रोजी रोटी और अर्थ व्यवस्था को बचाना भी बहुत जरूरी है, सीएम ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त दिल्ली कठिन परिस्थति से जूझ रही है, यह वक्त अभी राजनीति का नहीं, बल्कि सेवा करने का है.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज जीटीबी अस्पताल का दौरा किया, डॉक्टरों ने अगले 2 दिनों में अतिरिक्त 232 आईसीयू बेड बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की, हम दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में अगले कुछ दिनों में कुल 663 आईसीयू बेड बढ़ाएंगे, केंद्र सरकार भी 750 आईसीयू बेड बढ़ा रहा है, कोरोना के इतने केस आने के बावजूद हमारे डाॅक्टरों ने बहुत शानदार तरीके से स्थिति को संभाला है.’’
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर लगेगा लॉकडाउन? जानें सत्येंद्र जैन ने क्या कहा
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम सभी देख रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी दिल्ली में कोरोना बेड़ की स्थिति ठीक-ठाक है, सभी अस्पतालों में अभी कोविड बेड खाली हैं, कुछ बड़े निजी अस्पतालों को छोड़ दें, तो लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड उपलब्ध हैं, सीएम ने कहा कि अस्पतालों में आईसीयू बेड की काफी कमी हो गई है, पूरी दिल्ली के अंदर आईसीयू बेड काफी कम बचे हैं, इस वक्त मशक्कत यह है कि आईसीयू बेड की कमी को किस तरह से पूरा किया जाए.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैने अभी जीटीबी अस्पताल प्रबंधन और उसके डॉक्टर के साथ बैठक करने के लिए आया था, जीटीबी अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने जीटीबी अस्पताल में तत्काल 232 आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए तैयार हो गए हैं और परसों तक 232 आईसीयू बेड बढ़ा दिए जाएंगे, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने दिल्ली के बाकी अस्पतालों के साथ भी बैठक की है, दिल्ली सरकार के जो अस्पताल हैं, उनमें अगले कुछ दिनों के अंदर 663 आईसीयू बेड अगले कुछ दिनों में बढ़ा दिए जाने की उम्मीद है.
इसमें जीटीबी अस्पताल के 232 आईसीयू बेड भी शामिल हैं, केंद्र सरकार ने हमें 750 अतिरिक्त आईसीयू बेड डीआरडीओ में देने का भरोसा दिया है, इसके लिए हम केंद्र सरकार के शुक्रगुजार हैं, दोनों मिलाकर अगले कुछ दिनों के अंदर लगभग 1400 के करीब अतिरिक्त आईसीयू बेड तैयार हो जाएंगे, इससे उम्मीद है कि आईसीयू बेड की भी कमी दूर हो सकती है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वक्त हमारे सामने दो चीजे हैं, एक, हमें अलग-अलग कदम उठाकर कोशिश यह करनी है कि कोरोना का संक्रमण कैसे कम हो और दूसरा यह कि कोरोना के मरीजों को कैसे सही समय पर अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस समय दिल्ली में कोरोना के मामले काफी ज्यादा हैं.
साथ ही यह भी कहना चाहूंगा कि अगर आप दुनिया के दूसरे शहर न्यूयॉर्क, स्वीडन, इटली, फ्रांस को देखिए, आप सभी को याद होगा, उस वक्त जो वीडियो आए थे और उस वक्त की जो तश्वीरे थीं, वहां पर भी बड़े संख्या में कोरोना के मरीज थे, मुझे याद है कि न्यूयॉर्क में लगभग 6300 के करीब मामले आए थे तो कॉरीडोर के अंदर और सड़कों पर मरीज पड़े थे, मरीजों को अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं हो रहे थे, जब न्यूयार्क में करीब 6300 मरीज आए थे, तो उस दिन करीब 550 मौत हुई थी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारे दिल्ली के डॉक्टरों ने बहुत शानदार काम किया है, दिल्ली के अंदर मामले ज्यादा हैं, लेकिन हमारे डॉक्टर और नर्स इन हालातों को बेहद शानदार तरीके से संभाल रहे हैं, आज आपको दिल्ली में किसी भी अस्पताल में कॉरिडोर के अंदर और सड़कों के ऊपर मरीज पड़े हुए नहीं मिले रहे.
सबको सही समय पर अच्छा इलाज मिल रहा है, हमारे डॉक्टर 24 घंटे मेहनत कर रहे हैं और हालात को संभाल रहे हैं, अभी जब मैं इनसे बात करा था, तो सभी डॉक्टर्स ने कहा कि ठीक है, हम 250 बेड़ बढ़ा देंगे, मैं उनकी प्रतिक्रिया से एकदम प्रभावित हुआ, क्योंकि अभी इनके पास 168 आईसीयू बेड हैं और एकदम से 232 बढ़ाकर 400 करना, कोई आसान काम नहीं है, वह भी 2 दिन के अंदर, हमारे डॉक्टरों ने जिस तरह से हालात को संभाला है और दिल्ली के अंदर कोरोना का जो प्रबंधन है, मैं समझता हूं कि हमारे डॉक्टरों ने न्ययॉर्क, स्वीडन, फ्रांस, इटली सब जगह से अच्छा प्रबंधन किया है.
सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन के सवाल पर कहा कि मैंने कल उप राज्यपाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था कि शादियों में 200 लोगों को शामिल होने की जो अनुमति दी थी, उसे कम कर के 50 कर दिया जाए, एलजी साहब ने उस प्रस्ताव को मंजूर कर दिया है.