नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिवसेना ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। महा विकास अघाड़ी (एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) के नेता के तौर पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। दूसरी तरफ, कांग्रेस-एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी शिवसेना पर लगातार हमले कर रही है। इसको लेकर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शिवसेना पर निशाना साधा है।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘शिवसेना ने बालासाहेब की आत्मा को सोनिया गांधी के हाथों गिरवी रख दिया..अब शिवसैनिक को प्रभु राम और अयोध्या का नाम लेने के लिए भी 10 जनपथ पर नाक रगड़नी पड़ेगी।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘शिवसेना को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे मुगलों ने हिन्दुस्तान में अपना पांव पसारा होगा?’ शिवसेना के कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाने को लेकर बीजेपी का कहना है कि महाराष्ट्र के लोगों ने बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत दिया था लेकिन उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इस जनादेश का अपमान किया और स्वार्थ के लिए एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिल गई।
बता दें कि कुछ दिनों पहले तक एनडीए में शामिल रही शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी को 105 सीटें और शिवसेना को 56 सीटों पर जीत मिली थी। दोनों पार्टियों को मिलाकर सरकार बनाने का स्पष्ट बहुमत भी था, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर दोनों ही पार्टियों में मतभेद उभरे तो शिवसेना ने पाला बदलकर कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली।