नई दिल्ली: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस और एनसीपी में सभी मुद्दों पर सहमति बन गई है। गुरुवार की शाम कांग्रेस नेताओं ने एकबार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर बैठक की। बता दें कि शरद पवार से मिलने से पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी मिलने पहुंचे थे। बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सरकार गठन को लेकर आगे का फैसला दोनों पार्टी मुंबई में लेंगी। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मुंबई में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी एक साथ बैठेंगे और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। सभी दलों में आम सहमति बनने के बाद ही कोई घोषणा की जाएगी।
एनसीपी-कांग्रेस की बैठक के बाद पृथ्वीराजा चव्हाण ने कहा, दोनों दलों ने सभी मुद्दों पर चर्चा पूरी कर ली है। सभी मुद्दों पर हमारी सहमति है। कल हम मुंबई में अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद शिवसेना के साथ चर्चा होगी।
पवार ने बढ़ाया सस्पेंस
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि इस दिशा में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को 30-30 महीनों का करने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं जब सरकार बनाने को लेकर जब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी कुछ भी बताने लायक नहीं है।’
बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन टूटने के बाद महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी सरकार बनाने का दावा नहीं पेश कर पाई। फिलहाल अभी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है और शिवसेना लगातार कांग्रेस और एनसीपी नेताओं के संपर्क में हैं। कई बैठकों के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार का महाराष्ट्र में सरकार गठन पर फाइनल फैसला आ सकता है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन, अम्बिका सोनी, अहमद पटेल, एके एंटीनी और पार्टी के कई नेता गुरुवार को सोनिया गांधी से उनके जनपथ निवास स्थान पर मिलने पहुंचे।