शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों ने होटल हयात में शपथ ली ‘हम शपथ लेते हैं कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी के नेतृत्व में मैं अपनी पार्टी के साथ ईमानदार रहूंगा/रहूंगी। मैं किसी भी प्रकार के लालच में नहीं पड़ूंगा/ पड़ूंगी। मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा/ करूंगी जिससे बीजेपी को फायदा पहुंचे।
होटल ग्रैंड हयात के अंदर एक मंच सजाया गया है। यहां पर संविधान के कवर पेज की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा होटल में ‘We are 162’ के बैनर लगाए गए हैं।
हयात होटल के अंदर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार , शिवसेना नेता संजय राउत,अबु आजमी, अशोक चव्हाण, उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता हैं। शिवसेना-NCP-कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा- शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमारे पास 162 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा कि तीनों दलों के विधायकों का हस्ताक्षर लेकर हमलोग राज्यपाल के पास गए हैं। हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस पर गौर करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को हमें सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए।
वहीं कांग्रेस की ओऱ बोलते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा- हम महाराष्ट्र के हित के लिए एकत्र हो रहे हैं। मैं उद्धव ठाकरे, शरद पवार और हमारी पार्टी के बड़े नेताओं का अभिवादन करता हूं जिन्होंने इसके लिए सहमति दी। हुत जल्द शपथग्रहण होगा और महाराष्ट्र में हमारे गठबंधन का मुख्यमंत्री होगा। अब हमें यह बताने की जरूरत नहीं रही कि बहुमत हमारे पास है। देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा देना होगा।
राज्यपाल को 162 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा
इससे पहले, तीनों दलों की तरफ से राज्यपाल को समर्थन का पत्र सौंपा गया। इस पत्र पर शिवसेना विधायक दल के नेता एकनाथ शिंदे, राकांपा विधायक दल नेता जयंत पाटिल एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहब थोरात के हस्ताक्षर हैं।
बता दें कि पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 105 सीटों पर जीत मिली थी। जबकि, शिवसेना के हिस्से में 56, राकांपा के हिस्से में 54 और कांग्रेस के हिस्से में 44 सीटें आई थीं।